बीकानेर |आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर अंबेडकर कॉलोनी में शिक्षार्थी बाल निकेतन विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया|
श्री रमेश सियोता, वीरेंद्र राजगुरु द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया|
छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य, गायन व अभिनय से कई सामाजिक विषयों पर संदेश दिए|

डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बसंत पंचमी का महत्व बताया व कहा कि इस ऋतु को धर्म, अर्थ, कर्म व मोक्ष के पथ पर अग्रसर होते रहने की प्रेरणा देने वाला उत्सव माना जाता है|
प्रधानाचार्य उमाशंकर उपाध्याय ने कहा कि बसंत पंचमी, बसंत ऋतु के आगमन का सूचक है| प्रबंधक रोशन सिंह ने कहा कि सभी को आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए|

संस्थान द्वारा पूजा, ज़रीना, निशा, परवेश, अजय, नन्दनी, प्रतिमा, हीरा, सोनू, नारायण, रोहिताश, अभिषेक, प्रेम इत्यादि कलाकारों व सभी छात्राओं को उपहार दिए गए व शिक्षा का जीवन में महत्व समझाया गया|
कार्यक्रम की सफलता में मनोज कुमार सिंह, रुखसार, तबस्सुम, अन्नू सिमरन आदि का विशेष योगदान रहा|