बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-जिले के त्रिवेणीगंज – जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई. पर जदिया थाना क्षेत्र के नाडी मोड़ के समीप यात्री बस राज रथ की टक्कर से दो बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना रविवार की सुबह छह बजे की बताई जा रही है। मृतक दोनों युवक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के कोसकापुर उत्तर वार्ड 11 निवासी 19 वर्षीय शंकर कुमार और उनके चचेरे भाई विकास कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कोसकापुर उत्तर वार्ड 11 निवासी शंकर कुमार और उनके चचेरे भाई विकास कुमार अपने बाइक बीआर 39 यू 8684 से अपनी बहन के यहाँ त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर डपरखा जा रहे थे इसी क्रम में एनएच 327 ई पर नाडी मोड़ के समीप त्रिवेणीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस राज रथ यूपी 72 एटी 0257 से जोरदार टक्कर हो गई थी, टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद बाइक बस के अंदर घुसकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार में से एक युवक के शरीर पर बस के अगले चक्के चढ़ गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुचीं जदिया पुलिस ने फिलहाल बस को कब्जे में लेकर मृतक दोनों युवकों की पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।
———————–
उधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुँचे आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज – जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई को बास बल्ले से जामकर सरकार से मुहावजे की मांग करते थे, करीब सात घंटे तक लगी जाम से एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। जदिया और त्रिवेणीगंज पुलिस की कड़ी मशक्कत के जाम टूटा और आवागमन को बहाल कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नही पहुचीं।

मृतक युवकों के परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़, रो-रोकर बुरा हाल

सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। रानीगंज थानाक्षेत्र के कोसकापुर उत्तर निवासी जयनंदन यादव अपने जवान पुत्र और भतीजे के शव को देखकर अचेत हो रहे थे. घटनास्थल पर अपने जवान पुत्र का शव देख कर पिता की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।अन्य परिजन के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ भी गमगीन थी. हर कोई उस मनहूस घड़ी को कोस रहा था।