मरने से पहले हाथ जोड़ कहती रही ” मुझे बचा लो ”

जयपुर,। राष्ट्रीय आपदा के इस दौर में कोरोना महामारी का कहर इतना बढ़ गया है प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था तमाम इंतजामों के बावजूद भी लोगों की जान बचाने में सफल नहीं हो पा रही है ऐसा ही एक वाक्य जयपुर में सामने आया है जिस शख्स ने आपबीती स्वयं ने बताया कि वह अपनी i25 साल की बहन को ऑटो में लेकर जयपुर के 6 अस्पतालों में भटकता रहा प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एस एम एस पहुंचने पर वहां भी में गेट मिले। मरने से पहले हाथ जोड़कर कहती रही- मुझे बचा लो।

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही समय पर बेड नहीं मिल रहे। जिसके चलते हालात बिगड़ रहे हैं। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण अस्पतालों ने गेट बंद कर दिए हैं। नए मरीज को कहा भर्ती करें इसके लिए अस्पताल के पास जगह ही नहीं बची हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अस्पताल के बाहर तड़पते हुए दम तोड़ रहे हैं।

राजधानी जयपुर में एक ऐसा ही दर्दनाक वाकया देखने को मिला। जहां प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के बाहर एक 25 वर्षीय महिला ने अपने भाई और अन्य लोगों के सामने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। महिला अस्पताल के बाहर एक बेंच पर बैठकर गुहार लगाती रही, कि मुझे बचा लो मै मर जाउंगी मेरा दम घुट रहा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी गेट नहीं खोले। हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि महिला की 15 मिनट में मौत हो गई। 90 किलोमीटर से जयपुर पहुंचा, 6 अस्पतालों में लेकर भटकता रहा। मृतक महिला टोंक के निवाई कस्बे स्थित गुंसी की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार महिला की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होनें लगी। दम घुटने की शिकायत पर महिला का भाई उसे लेकर निवाई फिर टोंक और उसके बाद जयपुर पहुंचा, लेकिन कहीं पर भी मदद नहीं मिली। जयपुर पहुंचने से पहले मृतका का भाई उसे हौंसला देता रहा। जयपुर आने के बाद प्रताप नगर मालवीय नगर जगतपुरा और फिर एसएमएस अस्पताल के चक्कर लगाता रहा। जगह जगह बहन को भर्ती करने की गुहार लगाई। लेकिन कहीं बेड तो कहीं पर ऑक्सीजन नहीं होनें की बात कहकर उसे टालते रहे। अंत में उसकी बहन मौत के मुंह में समा ही गई।

महिला लगाती रही गुहार मेरा दम घुट रहा है मुझे बचा लो। जैसे ही मृतका का भाई उसे लेकर एसएमएस पहुंचा तो इमरजेंसी गेट बंद मिला। उसने कई बार गुहार लगाई, तो जवाब मिला की आऱयूएचएस से रैफर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इस दौरान महिला की तबीयत और बिगड़ती रही। वो लोगों से गुहार लगाती रही। मेरा दम घुट रहा है। मुझे बचा लो मैं मर जाउंगी। अंत में महिला एक बेंच पर निढाल होकर लेट गई। जहां उसकी सांसे थम गई। इसके बाद उसका भाई जोर जोर से रोने लगा। सरकार की व्यवस्थाओं को कोसने लगा। भाई की चीख पुकार देखकर वहां खड़े लोगों की आंखे भी नम हो गई। लेकिन करे तो क्या करें।

लोगों में फैला आक्रोश——

उधर इस घटना को देखने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। कुछ लोगों ने महिला की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर वायरल वीडियो को लेकर एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन इसकी सत्यता की जांच करवाएँगे।