बिह(पटना) (अनमोल कुमार )। बिहटा के आनंदपुर स्थित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित एवं नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त श्री अरविंद पांडेय के निर्देशन में प्रबंधित "बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन" विषय पर सामुदायिक वालंटियर (आपदा मित्र) का 12 दिविसिय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत आज आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षण ले रहे पूर्णिया की 57 (संतावन)महिला प्रशिक्षुओं को भूकंप से बचाव,भूकम्प आपदा के दरम्यान खोज एवम बचाव के विभिन्न आयामो की जानकारी दी गई।इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाने और जीवन रक्षा के तरीके भी बताए गए । इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर श्री श्याम नाथ सिंह,डा० श्रवण कुमार सिंह, सूरज कुमार सिन्हा,उमा शंकर पांडे,दिनेश कुमार, रमन कुमार, अजित कुमार, कृष्णा कुमार इत्यादि प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। नागरिक सुरक्षा के सेवानिवृत्त अनुदेशक अरुण कुमार सिंह इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षण प्रभारी बनाए गए हैं