– नौ गवरजा मंडलियों कीे खेल टीम ने हिस्सा लिया
-कल होगा फाइनल, उपस्थिति दर्ज करायेंगे कई विशिष्ट अतिथि
बड़ाबाजार में गणगौर मेले का बेसब्री से इंतजार होने लगा है. इसके पहले कि गणगौर मेले की तैयारियां शुरु हो.मंडलियों के खेल प्रेमी युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बांगुर ऐवेन्यू के ब्लॉक डी में स्थित प्ले ग्राउंड में गवरजा प्रीमियर लीग 2020 शुरु हुआ.दो दिवसीय इस आयोजन में बड़बाजार के गणगौर मेले में भाग लेने वाली सभी नौ गणगौर मंडलियों की खेल टीमें कलाकार स्ट्रीट कनाइट राइडर्स नींबूतल्ला नाइट एंगल, हंसपुकुर रॉयलस, बांसतल्ला का महाराजा, गांगुली लेन स्ट्राइकर्स, बलदेवजी ब्लास्टर्स, गोवर्धन नाथ वैरीरीयर्स, मां मनसा इनवींसेबल, पारख कोठी सुपर किंग की टीम मैदान में उतरी. सभी गवरजा मंडलियों की टीम के खिलाड़ी रंग
-बिरंगी टी शर्ट में उत्साह और जोश से लबोरेज नजर आ रहे थे.
समाज के विशिष्ट जन इन्द्र कुमार मोहता, स्वपन बर्मन, गोपाल दास चांडक, पवन ओझा (बालिका ग्रुप), मोहन लाल लखोटिया, गोपालदास दम्मानी, किशन लाल सोनी, गिरधर बागड़ी, राजकुमार व्यास (काकू), अरविंद ओझा, अजय अग्रवाल, रमेश मोहता सहित अन्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजकों व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.समाज के सम्मानित जनों ने देर तक रुकरकर प्रतियोगिता का आनंद उठाया अौर आयोजन की सराहना की. अायोजन की व्यस्था प्रभार को बखूबी संभाले रखे हुए संयोजक गज्जू चांडक, जयंत डागा सहित आयोजन समिति के सदस्य श्रीमोहन मूंधड़ा, संतोष कोठारी, स्वयंप्रकाश पुरोहित व बृजमोहन पुगलिया ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य गणगौर मंडलियों के युवा कार्यकर्ताओं को उनकी रुचि के अनुसार मेले के पूर्व खेल प्रतिभा को भी प्रदर्शित करने का अवसर देना है.कल इस प्रतियोगिता का फाइनल है और आयोजन में राज्य के मंत्री, विधायक व विशिष्ट समाजसेवी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे.