-डॉ. तातेड़ का जैन श्रीसंघ ने किया अभिनन्दन, नियमावली वितरण शुक्रवार से

बाड़मेर । बाड़मेर जैन समाज में विभिन्न अवसरों पर होने वाले आयोजन को धर्म, संस्कृति व प्रकृति अनुकुल बनाने एवं सभी समाज बन्धुओं के लिए एकरूपता व सामूहिकता को लेकर गुरूवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से जैन न्याति नोहरे में नियमावली पुस्तिका का विमोचन किया गया । साथ ही डॉ. बंशीधर तातेड़ को साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किये जाने पर अभिनन्दन किया गया । नियमावली पुस्तिका प्रकाशन श्री पीरचन्द हंजारीमलजी वडेरा परिवार के सौजन्य से किया गया । जिनका संघ की ओर से बहुमान व अभिनन्दन किया गया ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि जैन समाज की परम्परा व व्यवस्था के अनुरूप पूर्व में बने हुए नियमों व रीति-रिवाजों का समाज बन्धुओं, युवाओं व माताओं-बहिनों से राय-मशविरा कर नए सिरे से सृजन किया गया । जिसको लेकर प्रकाशित नियमावली पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम गुरूवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन की अध्यक्षता में जैन् न्याति नोहरे में आयोजित हुआ । इस नियमावली पुस्तिका का शुक्रवार से जैन समाज के घर-घर वितरण शुरू हो जायेगा ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन ने कहा कि जैन समाज के सभी बन्धुओं, युवाओं व माताओं-बहिनों की राय व सहमति के बाद जैन श्रीसंघ द्वारा गठित कमेटी ने मेहनत करते हुए जैन समाज के नियमों को पुनः व्यवस्थित करने का कार्य किया । जो बधाई के पात्र है । अब सकल जैन समाज से आह्वन और उम्मीद है कि वे इन नियमों व रीति-रिवाजों का अक्षरशः पालना करेंगें तथा समाज की व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान करेंगंें ।

डॉ. तातेड़ का हुआ अभिनन्दन, प्रतिनिधि सभा ने किया बहुमान
बाड़मेर के जाने-माने साहित्यकार व शिक्षाविद् व जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के ट्रस्टी डॉ. बंशीधर तातेड़ को हिन्दी साहित्य अकादमी व राजस्थानी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित करने पर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से गुरूवार को जैन न्याति नोहरे में प्रतिनिधि सभा द्वारा डॉ. बंशीधर तातेड़ का साफा व माल्यार्पण कर अभिनन्दन व बहुमान किया गया । डॉ. तातेड़ की इस उपलब्धि पर सभी ट्रस्टियों ने खुशी जाहिर की । वहीं डॉ. तातेड़ ने अभिनन्दन के लिए सभी बन्धुओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।