पटना ,अनमोल कुमार / अभिनव टण्डन
बाढ़।बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के पदाधिकारियों ने योजना प्रभावित आसपास के स्कूली बच्चों के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी प्रवीण कुमार, रवि रंजन कुमार, चंदन शर्मा, धीरेंद्र शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे। बच्चों के बीच ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक, पुस्तक, कलम इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कार्यकारी निर्देशक के निर्देशानुसार समय-समय पर योजना प्रभावित क्षेत्र और योजना प्रभावित लोगों के बीच जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहता है।

