-मसूरिया बाबा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना
जोधपुर।बाबा की दशमी के अवसर पर बाबा रामदेवजी के गुरु श्री बालीनाथ महाराज जी की समाधि स्थल मसूरिया में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । सुबह 6:00 बजे महा आरती के पूर्व रुद्राभिषेक होगा जिसमे पंचामृत से अभिषेक किया गया तत्पश्चात 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा रामदेव जी का मनोरम श्रृंगार किया जाएगा और 6.15 बजे 51 ज्योत से बाबा की महा आरती की गयी । शाम को 6 बजे समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा समापन समारोह का आयोजन होगा । जिसमें समाज के प्रतिभावान बच्चों व मेले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले निगम कर्मचारी, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया जाएगा ।
श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि समाज के प्रतिभावान लोगों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जिसमे डॉ राजकुमार राठौड़ एड.प्रिंसिपल,डॉ.मनीष गोयल एमजीएच हॉस्पिटल,डॉ रविंद्र परमार मथुरादास माथुर अस्पताल,अमित चौहान उपवन संरक्षक,दशरथ कुमार सोलंकी निदेशक वित्त जेडीए का सम्मान समाज के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।