– गौतम मिस्टर फेयरवैल तो खुशी बनी मिस फेयरवैल
हर्षित सैनी
रोहतक, 8 फरवरी। जीन्द रोड़ स्थित बाबा बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल में आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। होस्ट की भूमिका ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अदा की।

इस अवसर पर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दिलचस्प क्रियाकलाप आयोजित किए गए एवं उनके साल भर की प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न खिताबों से नवाजा गया। गौतम को मिस्टर फेयरवैल एवं खुशी को मिस फेयरवैल चुना गया। बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को भी विभिन्न खिताब दिए।
बच्चों ने डीजे पर जमकर नृत्य किया तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रोजी आहूजा व स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

You missed