गजनेर/बीकानर। पेट पलानिया यात्रा कर रहे भक्त सहीराम जी पड़ीहार के अनुसार विक्की भार्गव श्रीगंगानगर एवं बाबा के अनन्य भक्तों के द्वारा 8 सितंबर 2021 को जैसलमेर हाईवे रोड़ पर स्थित “बाबे की ढाणी” बीकानेर से 22 किलोमीटर दूर टोल नाके से पहले विशाल जागरण का आयोजन होगा।
इस जागरण मैं श्यामसुंदर चुन्नू मुन्नू एंड पार्टी श्रीगंगानगर के द्वारा भजनों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण से संबंधित कार्यक्रम शाम 7:00 बजे शुरू होंगे जिसमें बाबा रामदेव जी के जन्मदिन के अवसर पर केक भी काटा जाएगा।
इस जागरण में पेट पलानिया यात्रा रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।पेट पलानिया यात्रा कर रहे भगत सहीराम जी पड़िहार ने सभी से आग्रह किया है कि इस जागरण में सभी भक्त भाग ले लेकिन सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी की पालना भी करें मास्क लगाए और दो गज की दूरी भी रखें।
जागरण में चाय नाश्ता प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है जो सभी भक्त ग्रहण करेंगे।भगत सहीराम जी ने विशेष आग्रह करते हुए सभी भक्तों से निवेदन किया है कि बाबा रामदेव जी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले भक्त अपनी-अपनी जिम्मेवारी के साथ इस जागरण को सफल बनाएं और बाबा का आशीर्वाद पाएं।