Bikaner .बाबत रामदेव निशुल्क भोजन सेवा ट्रस्ट ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में अपना द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया। बाबा रामदेव निशुल्क भोजन सेवा ट्रस्ट की स्थापना 12 दिसम्बर 2021 को की गई थी। ट्रस्ट द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार हॉस्पिटल में मरीजों और उन्हें साथ आए परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। समाज सेवी रमेश केशवानी लगातार इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं साथ ही समाज सेविका रीता भल्ला (बुआ जी) उनके इस कार्य में लगातार सहयोग कर रही हैं और सबसे बढ़कर रमेश केशवानी की पत्नी कल्पना केशवानी कैंसर के मरीजों के लिए लगातार अपने हाथों से बनाकर दलिया भेजती हैं और सभी मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है।
अपने दो वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर रविवार को ट्रस्ट द्वारा अपना द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित जानी-मानी हस्तियां पहुंची और कार्यक्रम प्रबंधको को ऐसे पावन समाज सेवी कार्यक्रम को अनवरत चलाने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में धार्मिक क्षेत्र से स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज, अधिष्ठाता लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी, बीकानेर, चिकित्सा क्षेत्र के सरदार पटेल मैडिकल कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीकानेर डाक्टर मुहम्मद अबरार पंवार और समाज सेवी एंव दानदाता धर्मचंद जैन और हरबंश लाल जैन जैसी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द महाराज ने बताया कि आज के समय में ज़रुरत मंदों को, विशेषकर हास्पीटल में मरीजों के साथ आए परिजनों को निशुल्क भरपेट खाना खिलाना बहुत बड़ी समाज सेवा है, इस ट्रस्ट को चलाने वाले रमेश केशवानी और उनकी बाक़ी टीम के कार्यकर्ताओं को उन्होंने धन्यवाद दिया और साधुवाद देते हुए आगे भी इस सेवा को अनवरत जारी रखने हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डाक्टर गुंजन सोनी ने इस अवसर पर कहा कि मैं चाहता हूं कि यह जन-सेवा हमेशा चलती रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ज़रुरत होने पर मैं ऐसे कार्यो में सदैव आपके साथ हूँ। उन्होंने युवा वर्ग को भी ऐसे कार्यक्रमों में आने की इस तरफ ज़ोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुहम्मद अबरार पंवार ने ऐसे समाज सेवा के पुनीत कार्य करने की सराहना की। डॉ अबरार ने कहा कि ऐसे काम करने वालों को समाज में आगे आना चाहिए। नर सेवा नारायण सेवा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने समाज सेवा के इस कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
रसायन विज्ञान के पूर्व प्रोफेसर और जाने-माने समाज सेवी धर्मचंद जैन ने सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि समाज का एक सेवक होने के नाते मैं हमेशा ऐसे समाज सेवी कार्यक्रमों में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूँ।
इस अवसर पर समाज सेवी हरबंश लाल जैन ने भी कहा कि यदि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से समाज में बहुत सी आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही आपसी मेल-जोल और भाईचारा बढ़ता है।
कार्यक्रम में जहाँ एक और समाज के मौजिजों ने अपने हाथों से मरीजों के परिजनों को खाना खिलाकर अपना योगदान दिया वहीं, राजेश पारीक, प्रवीण शर्मा और विजय सिंह बीदावत ने अपने गीतों और भजनों से समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान इनकी प्रतुतियों पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं सहित तमाम महफ़िल झूम उठी।
कार्यक्रम का सफल संचालन कुंवर नियाज़ मुहम्मद एडवोकेट ने किया और इस अवसर पर हास्पीटल जैसी जगह पर निशुल्क खाना खिलाने की अहमियत पर प्रकाश डाला और ट्रस्ट को चलाने वाले रमेश केशवानी और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी।
ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष रमेश केशवानी ने इस अवसर पर सभी पधारे हुए मेहमानों और ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एक निमित्त मात्र हूँ, ये उस परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा और हमारे सहयोगियों की 101 मोतियों की माला है, जिनके कारण ये सब संभव को पा रहा है। रीता भल्ला (बुआ जी) का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी प्रेरणा और सहयोग सराहनीय है। उन्होंने बाबा रामदेव जी को याद करते हुए कहा कि मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते तो तुम हो बाबा, मेरा नाम हो रहा है।
इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों का स्वागत माला, साफा, और शाल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया।
इसी अवसर पर बीकानेर के लाडले सौरभ शर्मा को मेडिकल कॉलेज बीकानेर में एम बी बी एस में प्रवेश मिलने पर तथा समाज सेवी चंदनमल कोठारी का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सुदर्शन कोठारी, नरपत बोथरा, जनक मुखिजी, राजेन्द्र मारवा, बच्छराज रांका,प्रेम प्रकाश खत्री, इन्द्र चंद वैध, अनिल वैष्णव, मुरलीधर तालानी, और प्रकाश रामनानी, सम्पत सांड, रीता भल्ला, कल्पना केशवानी, उमा खत्री, सौरभ शर्मा, विमल अग्रवाल, मुरली रामनानी, महेंद्र डागा, श्याम भाटी, टीनू सागर, मनोज गहलोत, भीष्म शिवानी, महेश केशवानी, नरेश कारिया, दिनेश रामनानी, सुभाष, श्याम श्रीमाली, साक्षी, सूर्या, के के आहूजा, मनीष केशवानी, कमलेश केशवानी, अशोक केशवानी, भूषण जैन, महेन्द्र सिंह, सुभाष गुप्ता, गुंजन मित्तल , अरुण जैन, नरसिंह सेवग, गौरव, प्रमोद श्रीमाली ट्रस्ट के कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।