– जगह-जगह हुआ जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत
बारां जिले की चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास-भाया
– राजेंद्र कुमार नामदेव-
बारां । बारां जिले में मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल, श्रीमती निर्मला सहरिया द्वारा लगातार विकास कार्यो के किए जा रहे शिलान्यास की कड़ी में आज अंता विधानसभा क्षेत्र में 169 करोड़ रूपए के 38 विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष अंता सोहनलाल सुमन एवं मांगरोल मनोज नागर रिझिंया ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया द्वारा अंता एवं मांगरोल में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सैकडो आमजन एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में स्वीकृत कार्यो की पट्टिकाओं का अनावरण करते हुए शिलान्यास किए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों का बारां से अंता एवं मांगरोल पहुंचने के दौरान कई जगह आतिशबाजी, साफाबंदी, श्रीफल, शॉल भेंटकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। मंत्री भाया द्वारा इस दौरान अभाव अभियोग भी सुने। इस दौरान नगर पालिका अंता अध्यक्ष मुस्तफा खान, मांगरोल अध्यक्ष कौशल सुमन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष शरद शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु धाकड, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका नंदवाना, नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस आदि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बारां जिले में आमजन के उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को लेकर वह प्रयासरत है। कोरोना महामारी की प्रथम लहर के दौरान उनके द्वारा जिले में चिकित्सालयों का दौरा किया तथा महामारी से आमजन को बचाव के लिए एम्बूलेन्स, वेण्टीलेटर तथा कई जीवन ऱक्षक चिकित्सा मशीनें उपलब्ध करवायी गयी। दूसरी लहर के दौरान आमजन के जीवन को बचाने के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित करवाए जिनमें बारां जिला चिकित्सालय सहित कई जगह प्लाण्ट स्थापित हो चुके है तथा शेष 15-20 दिन में पूर्ण हो जाएंगे। सीएचसी मांगरोल को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाया गया तथा सीसवाली में माडल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनवाया। अंता चिकित्सालय को ट्रोमा सेंटर में क्रमोन्नत करवाया। इस चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में क्रमोन्नत होने से यहां पर चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ के पदों में बढोतरी होगी तथा इसका लाभ निश्चित रूप से गंभीर घायलों एवं मरीजों को मिल सकेगा।
भाया ने कहा कि बारां जिला पिछडा जिला है तथा बारां जिले सहित मध्यप्रदेश के बारां जिले से लगते हुए गांवों के मरीजों को ईलाज के लिए बारां सहित कोटा, जयपुर जाना पडता है। कई बार बारां से कोटा एवं जयपुर रैफर कर दिए जाने के दौरान रास्ते में ही मरीजों की मृत्यु हो जाती है। इसको देखते हुए उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज बारां में स्वीकृत करवाया तथा आगामी माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इसका शिलान्यास किया जावेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि बारां के जनप्रतिनिधियों द्वारा करोडो की धन राशि के विकास कार्य स्वीकृत करवाए है तथा इन कार्यो के पूर्ण होने पर निश्चित रूप से जिलेवासियों के जीवन में सुगमता होगी। कार्यक्रम को विधायक पानाचंद मेघवाल, श्रीमती निर्मला सहरिया द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष सोहनलाल सुमन एवं मनोज नागर ने बताया कि तीनों जनप्रतिनिधियों द्वारा अंता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मांगरोल से अन्ता वाया पचेलकलां सडक किमी 2/0 से 31/0 का चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य, राजकीय महाविद्यालय अन्ता के भवन का निर्माण कार्य, सम्पर्क सडक बमूलिया माताजी से लिसाडी चौराहे तक डामर सडक का निर्माण कार्य ग्राम बमूलिया माताजी, खेमजी तालाब अंता का सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण का कार्य, अंता, सीसवाली के किलोमीटर 37 में पुलियाओं की चार लेन में चौडाईकरण एवं रिटर्निंग वाल का निर्माण कार्य, अन्ता-सीसवाली सडक का सुदृढीकरण कार्य, अन्ता में लाइब्रेरी निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण ब्राह्मणी माताजी के पास ग्राम बमूलिया माताजी, जागापुरा पुलिया से श्री हरिबल्लभ मालव के मकान एवं श्री छुट्टन भाई के मकान से पीर बाबा की तरफ सीसी निर्माण ग्राम बालदडा, श्री गोपाललाल अध्यापक के मकान से गढ तक सीसी निर्माण ग्राम पाटोन्दा, ग्राम बरखेडा में मुख्य सडक से गौशाला पर पुलिया एवं सडक निर्माण कार्य, एनएच 27 से खान की झोपडिया मार्ग पर डाबर ब्रांच की किलोमीटर 5.7 की पुलिया के सुदृढीकरण का कार्य, धाकडखेडी माताजी के स्थान से नहर के खुरे तक सीसी सडक निर्माण कार्य, अमलसरा सम्पर्क केथोडी से मोहम्मद मिसिंग लिंक डामर सडक निर्माण, ग्राम खजूरनाकलां-लिसाडी के बीच खजूरनाकलां नाले का गहराईकरण एवं चौडाईकरण कार्य, ग्राम धाकडखेडी- बमूलियामातजी-दुगारी -ठीकरिया से अंता की तरफ बमोरी खाडे नाले का गहराईकरण एवं चौडाईकरण कार्य के शिलान्यास किए गए।

इसके उपरान्त मांगरोल में आयोजित कार्यक्रम में मांगरोल में स्टेडियम का निर्माण कार्य, मांगरोल बाणगंगा नदी पर सुरक्षा दीवार एवं गहराईकरण कार्य, राजकीय महाविद्यालय मांगरोल के भवन का निर्माण, मांगरोल शहर में श्मशान का विकास कार्य, मांगरोल शहर में कब्रिस्तान का विकास कार्य, मांगरोल शहर के मेला ग्राउण्ड में सीसी सडक निर्माण कार्य, नगर पालिका मांगरोल के तालाब की सीमा दीवार एवं प्रस्तावित भू निर्माण कार्य, सम्पर्क सडक ग्राम मांगरोल बमोरीकलां सडक से कराडिया तक डामर सडक का निर्माण कार्य, गणेशजी तालाब भटवाडा का सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्य, सम्पर्क सडक ग्राम गुदरावनी से पगारा तक डामर सडक का निर्माण कार्य, पुराना मूण्डिया से जडावदिया वाया नया मूण्डिया तक सडक निर्माण कार्य, सम्पर्क सडक जारेला पर हाल की सुरक्षा दीवार व सीसी सडक का निर्माण कार्य, सम्पर्क सडक ग्राम जारेला पुलिया से काशीपुरा तक डामर सडक का निर्माण कार्य, सीमलिया मेन रोड तालाब की पाल से बजरंगखेडा रामपुरा टापरा तक डामर सडक का निर्माण कार्य, ईश्वरपुरा ग्रिड से मांगरोल मूण्डिया सम्पर्क सडक तक सडक निर्माण ग्राम ईश्वपुरा, सम्पर्क सडक ग्राम महुआ से झोपडिया तक सीसी सडक निर्माण कार्य, सीसी निर्माण कार्य नाडा से कालबेलिया बस्ती होते हुए श्री कन्हैयालाल कोली के मकान से आंगनबाडी केन्द्र तक ग्राम बोहत, बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण मऊ बालाजी के पास ग्राम मऊ तथा मोतीसर जी के बाग की बाउण्ड्रीवाल एवं सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम मालबमोरी का शिलान्यास किया गया।

आज करेंगे 40.65 करोड के विकास कार्यो का शिलान्यास- गुरूवार को मण्डी प्रांगण, सीसवाली में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान 10 विकास कार्यो के शिलान्यास किए जाएंगे।