— एक दैनिक पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव भी पारित
जयपुर, (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)l राजस्थान हाई कोर्ट बर एसोसिएशन जयपुर की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक में ही सर्वसम्मति से लिए कई सख्त निर्णय जिनमें एक दैनिक समाचार पत्र के खिलाफ सख्त कार्य का कानूनी कार्रवाई करने का लिया प्रस्ताव भी पारित किया बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बैठक के दौरान 27 मार्च को प्रदेश के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर जो 31 मार्च 2021 को पदाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से प्राप्त हुई, समाचार में प्रकाशित अंश मर्यादा से बाहर के थे जो कि एक दैनिक समाचार पत्र में इस भाषा में प्रकाशित नहीं होने चाहिए , उस समाचार पत्र के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसके खिलाफ प्रस्ताव लिया गया जो सर्वसम्मति से पूर्ण बहुमत के साथ पारित किया गया ।
इसी दौरान बैठक में रोस्टर प्रणाली के आधार पर नियमित बदलाव हेतु 3 न्यायाधिपथी जोधपुर से जयपुर और जयपुर से जोधपुर पीठ में नियमित बदलाव, अर्जेंट लिस्टिंग के केस जब तक सुनवाई ना हो तब तक प्रति सप्ताह नियमित लगवाने हेतु , रिट याचिकाओं के मामले में नोटिसओं की तामील विभाग के अधिवक्ताओं द्वारा करवाने , वेलफेयर फंड हेतु जयपुर के सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित करने , ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का गठन , सदस्यता शुल्क 3000 से बढ़ाकर 5000 करने, सितंबर माह में गोवर्धन महाराज की प्रस्तावित यात्रा के कमेटी बनाने, कृषि पंत भवन परिसर को अधिवक्ताओं का चेंबर बनाने हेतु , कोरिडोर में एसी के स्वीकृत बजट का उपयोग करने सहित कुल 12 मामलों में सर्वसम्मति से पूर्ण बहुमत के साथ सभी प्रस्ताव पारित किए गए l