OmExpress 8th Year

बीकानेर। गत बीते रविवार को गंगाशहर रोड़ पर कोचर सर्किल के पास निर्माणधीन तीन मंजिला बिल्डींग के ढह जाने की घटना के बाद अलर्ट मोड़ में आये नगर विकास न्यास प्रशासन ने शहर में उन व्यवसायिक बिल्डिगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया जहां अवैध निर्माण की आंशका है। इसके चलते न्यास प्रशासन ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर एकीकरण कराए बिना ही व्यावसायिक भवन का निर्माण करने पर तीन भूखंड मालिकों को यूआईटी ने नोटिस जारी कर तीन दिन में रिकार्ड तलब किया है। जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल के पास राजमाता जी का नोहरा निवासी अभिषेक यादव, गांधी नगर निवासी पृथ्वी सिंह शेखावत और संगीता शेखावत के तीन अलग-अलग व्यावसायिक भूखंड हैं, जिन पर संयुक्त रूप से भवन निर्माण कराकर वहां बार एंव रेस्टोरेंट खोला गया था। नगर विकास न्यास के दल ने सोमवार को परिसर का निरीक्षण किया तो काफी निर्माण अवैध पाया गया। स्वीकृति नहीं होने पर भी बेसमेंट और बालकनी का निर्माण किया गया। भूखंड के माप से ज्यादा पीछे नाले को कवर किया गया है। आगे रेलिंग लगाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। अवैध निर्माण तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं।