बीकानेर।शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों का बखान युगों युगों तक चलता है और ऐसे परमार्थ के कार्य कर मूंधड़ा परिवार ने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर लिख दिया है ओर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में किये गए कार्य निश्चय ही रंग लाएंगे । यह शब्द पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा निर्मित बालिका स्कूल के सुसज्जित विद्यालय के अवलोकन करते हुए कहे । आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि आज इस स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां आगे जाकर देश का भविष्य बनेगी ओर समाज को नई दिशा देगी । सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास निश्चय ही तारीफ के पात्र है और भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ यह भी सत्य है कि ये छात्राएं आने वाले समय की आईएएस ओर आईपीएस है । मूंधड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट सदैव चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जिले में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत विहीन विद्यालयों में विधुत कनेक्शन करवाने में भी बड़ा सहयोग प्रदान किया गया । ट्रस्ट द्वारा आईजी ओमप्रकाश का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य सुमन स्वामी, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, शैलेन्द्र यादव, नापासर थानाधिकारी महेश कुमार, उप सरपंच रामरतन सुथार, संतोष आसोपा मौजूद थे।