बिहटा से दैनिक जागरण के पत्रकार रवि शंकर अपराधियों की गोली से जख्मी

रिपोर्ट -अनमोल कुमार

पटना पुलिस के बाद अब बालू माफियाओं ने पत्रकारिता जगत पर हमला बोल दिया है । माफियाओं ने अपने खिलाफ लिखने वाले एक पत्रकार को गोलियों से भूनने का असफल प्रयास किया।
दैनिक जागरण के बिहटा के सम्वाददाता रवि शंकर को बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी किया ।रवि पर पांच गोलियां दागी गई।एक गोली उनके पैर में लगी।डाक्टरों ने गोली निकाल दी और वे खतरे से है। शराब और बालू माफियाओं के खिलाफ लिखने के कारण वारदात हुई,ऐसा बताया जा रहा है।पटना पुलिस हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करे।
बिहार प्रेस मैंस यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम बिहार प़ेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार प्रदेश महासचिव सुधांशु कुमार सतीश प्रदेश सचिव प्रभात कुमार भोला प़साद आदि
ने इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने और स्पीड ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है।

You missed