दृढ़़ इच्छाशक्ति व अटूट हौंसले से किया कैंसर को परास्त
बीकानेर, 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर कैंसर हाॅस्पीटल में जेरे इलाज रहे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित आमजन का अभिभूत कर दिया। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को इन बच्चों ने अपने दृढ़़ इच्छाशक्ति व अटूट हौंसले से परास्त किया।
आचार्य तुलसी कैंसर हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रेक्षागृह में गुरूवार को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैंसर की बीमारी से मुक्ति पा चुके बच्चों ने जो प्रस्तुतियां दीं उससे जाहिर हुआ कि जिस हौंसले के साथ इस बीमारी का मुकाबला कर उन्होंने जीत हासिल की यह काबिले तारीफ तो था ही प्ररेणादायक भी था। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम भी बच्चों के इस हौंसले को सलाम करने से खुद को नहीं रोक पाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि ये बच्चे समाज के लिए प्ररेणा है। कैंसर को हराने के लिए जज्बा और हौंसला पहली आवश्यकता है। हौंसला बनाए रखने से ही इस बीमारी को मात दी जा सकती है तथा इन बच्चों ने इस हौसले का परिचय देकर जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है। लम्बे समय तक कैंसर का इलाज करवाया और आज वे पूरी तरह स्वस्थ है। कार्यक्रम के दौरान कैंसर मुक्त बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई कविता, गीत और नृत्य की प्रशंसा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि ताकत और हिम्मत बनाए रखने में उम्र आड़े नहीं आती है।
गौतम ने लोगों ने अपील की कि कैंसर या अन्य घातक बीमारी का अंदेशा होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार प्रारम्भ करवाएं। प्रारम्भिक दौर में ही इलाज मिल जाने से इस बीमारी से पूरी तरह खात्मा किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि झाड़ फूंक और अन्य उपायों में समय खराब ना करें अन्यथा बीमारी काबू से बाहर हो सकती है। बच्चे राष्ट्र का भविष्य है। देश का भविष्य मजबूत हो इसके लिए बच्चों को शिक्षा तथा पोषण उपलब्ध करवाने की दिशा में पूरा प्रयास करना होगा। पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं लग्जरी नहीं बल्कि यह प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। बच्चे अपने अधिकारों के प्रति सजग नहीं होते है इसलिए जरूरी है कि अभिभावक अतिरिक्त ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर यह संकल्प करें कि बच्चों को पोषित और शिक्षित बनाएं और उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक करें। कार्यक्रम में इन बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से कैंसर का इलाज करवाने तथा झाड़ फूंक से बचने का संदेश दिया।