रिपोर्ट – अनमोल कुमार
हिमालय यात्रा के क्रम में बादल फटने से बाल-बाल बचे चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव खुद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर दी जानकारी। अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम उन्होंने बताया कि किस तरह कल 5 सेकेंड के अंतराल मात्र से जीवन यात्रा पर विराम लगते लगते बचा उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं बिहार में एक आईपीएस अधिकारी होते हुए नेता और अभिनेताओं से ज्यादा लोकप्रिय हैं विकास वैभव वर्तमान में यह बिहार सरकार के गृह विभाग में विशेष सचिव है।

अपने पोस्ट में लिखा है कि #हिमालय से साक्षात्कार के क्रम में बादल फटने की प्रथम अनुभूति #लेह के निकट #शक्ति में कल हुई, जब नुबरा घाटी से वारिला होते हुए पैंगोंग की यात्रा पर था! केवल 5 सेकेंड से यदि चूके होते तो बादल फटने के कारण तीव्र जलधारा में बह गए होते ! पत्थरों से बाधित मार्ग से 4 घंटे पश्चात स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निकल सके । बादल फटने की प्रथम अनुभूति अद्भुत थी । #प्रकृति अचानक किस प्रकार का #वीभत्स रूप धारण कर सकती है, यह प्रत्यक्ष दर्शित हुआ ! सर्वशक्तिमान की कृपा से तीव्र जल धारा जो पत्थरों के साथ बहती आ रही थी, वह टकराने से 5 सेकेंड पूर्व दिख गई और वाहन तुरंत पीछे लौटाने से हम सुरक्षित रहे ।