– नमिऊण तीर्थ में पौष दशमी मेले की तैयारियां जोरों पर
ओम एक्सप्रेस – बाड़मेर, 1 जनवरी । श्री नमिऊण तीर्थ में पौष दशमी मेले का आयोजन 7 जनवरी से 9 जनवरी तक होने जा रहा है। भगवान पार्श्वनाथ के जन्म-दीक्षा कल्याणक दिवस व श्री नमिऊण पार्श्व -मणिधारी तीर्थ के वार्षिक ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। तीर्थ परिसर की साज-सज्जा की जा रही है।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील मालू ने बताया कि मेले को लेकर तीर्थ परिसर में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। तीर्थ के भवनों एवं मन्दिरों की भव्य सजावट की जा रही हैं। मेला प्रसंग पर 7 जनवरी से 9 जनवरी तक अट्टम तपस्या के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं। इस प्रसंग पर सैकड़ों की संख्या में तपस्वियों के आने की संभावना हैं। मेले पर हजारों भक्तजन देश के कोने कोने से आ रहे है।ट्रस्ट सचिव राहुल बरड़िया व कोषाध्यक्ष वचन नाहटा ने बताया श्री नमिऊण पार्श्व -मणिधारी तीर्थ प्रेरक परम पूज्य आचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं परम पूज्या साध्वी श्री प्रियंकराश्रीजी म.सा., साध्वी श्री जिनशिशुप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन उपस्थिति में आयोजित होने जा रहे इस त्रिदिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत महोत्सव के प्रथम दिन 7 जनवरी को प्रातः 7.18 बजे भयहर श्री भक्तामर अभिषेक, प्रातः 8.36 बजे श्री भयहर पार्श्व जिनालय में अठारह अभिषेक, शाम 6.36 बजे भक्ति भावना, द्वितीय दिवस 8 जनवरी को जन्म कल्याणक निमित प्रातः 7.18 बजे श्री नमिऊण अभिषेक, 8.18 बजे श्री सŸारभेदी पूजन, प्रातः 9.18 बजे चल जिनालय वार्षिक ध्वजारोहण, सुबह 11.31 बजे स्वामी वात्सल्य, दोपहर 01.08 बजे गुरूभगवंतों के प्रवचन, श्री तीर्थाधिपति नमिऊण पार्श्व आदि जिनबिंब, दादा गुरूदेव बिंब, देव-देवी बिंब भराने के आदेश, शाम 6.36 बजे प्रभु पाश्र्व मेरा भक्ति भावना, जन्म कल्याणक समय पालना झुलाना सह आरती, तृतीय दिवस 9 जनवरी को दीक्षा कल्याणक निमित प्रातः 07.18 बजे श्री जयतिहुअण अभिषेक, प्रातः 9.27 बजे प्ररेक प्रवचन, महोत्सव के अंतिम दिवस 10 जनवरी को प्रातः 8.18 बजे अट्ठम तप के तपस्वियों के पारणा के साथ त्रिदिवसीय महोत्सव की पूर्णाहुति होगी।

ट्रस्ट मंडल की ओर से पूरी तैयारी की गई है। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने की वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।