बिहार(सुपौल-)- ओम एक्सप्रेस /बिग-ब्रेकिंग-एसएसबी जवान ने चलाई 6 राउंड गोली, बाल बाल बचे अन्य जवान, जवान को किया गया काबू, क्षेत्र में दहशत का माहौल, रतनपुरा थानाक्षेत्र के पिपराही बीओपी का मामला।। इंसास राइफल छीन एसएसबी जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग।
बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस- जिले में वीरपुर स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन के साहेबान स्थित रतनपुरा थाना क्षेत्र के बीओपी में शुक्रवार एक एसएसबी के एक जवान ने दो इंसास राइफल से गोलियां चलाना शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार इंसास राइफल से रुक-रुककर छह गोलियां चलाई साहेबान बीओपी में तैनात लगभग 24 जवान लंच के लिए बैठे ही थे कि इसी बीच मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा का रहने वाला एक जवान संदीप कुमार पास में ही खाना खा रहे दो जवानों का इंसास राइफल छीनकर गाली-गलौज करने लगा। इंसास राइफल के साथ गुस्साए एसएसबी के जवान संदीप कुमार को देखकर अन्य जवान और पदाधिकारी घबरा गए। इसी बीच संदीप कुमार ने लाठी से कई जवानों पर प्रहार करते हुए सीढ़ी चढ़कर दूसरी मंजिल पर चला आया। उसके हाथ में दो इंसास राइफल थे ऊपर पोर्टिको में आने के बाद संदीप कुमार ने चीन और पाकिस्तान को गाली देते हुए उसे देख लेने की धमकी देने लगा। इसी बीच एक इंसास राइफल से उसने रुक-रुककर छह गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।