– पुलिस ने की पुष्कर में बड़ी कार्रवाई
– संचालको सहित कुल 16 आरोपी गिरफ्तार
तीर्थ नगरी पुष्कर में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया और संचालकों सहित कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं यह सभी आरोपी विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले दो फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने गुरुवार की सुबह ही छापामार कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जगदीश शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर ने बताया कि महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस राजस्थान के उमेश मिश्रा वह महा निरीक्षक पुलिस एस सेगन्धिर अजमेर के निर्देशन में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक महेंद्र शर्मा मय टीम पुलिस मुख्यालय जयपुर की इत्तिला व सहयोग से पुलिस थाना पुष्कर में सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत ग्रामीण सुमित मेहरदा आईपीएस के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए द नेचर रिट्रीट रिसोर्ट पुष्कर में संचालित हो रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर पर दबिश देकर वहां पर अमेरिका के नागरिकों को अमेजॉन कंपनी के प्रतिनिधि बनकर ठगी करने वाले गिरोह के दिल्ली निवासी संचालक राहुल एवं सेंटर पर कार्यरत 10 अन्य आरोपियों जिनमें एक महिला भी है तथा रॉक्स एंड वुड रिसोर्ट में संचालित फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर पर दबिश देकर आस्ट्रेलिया के इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ऑस्ट्रेलियन नागरिकों से ठगी करने वाले बिहार निवासी सेंटर संचालक राहुल राज सहित आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दोनों सेंटर पुष्कर में लगभग 4 माह से संचालित किए जा रहे थे। राहुल पूर्व में भी 2018 में फर्जी सेंटर संचालन के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से 17 लैपटॉप 19 मोबाइल 12 हेडफोन मॉडेम राउटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर उनकेे खिलाफ पुष्कर थाना , पुष्कर प्रकरण धारा 419, 420, 120 बी भादस एवं आईटी एक्ट की धारा 43,66,66 सी में 2 मुकदमे दर्ज कर आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
– अनिल सर