बीकानेर।बिजली समस्याओं को लेकर भाजपा का प्रदेश व्यापी हल्ला बोल अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त रविवार को बीकानेर के समस्त सब डिवीजन कार्यालयों पर व्यापक प्रदर्शन और ऊर्जा मंत्री का पुतला जलाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप ने बताया कम से कम 1.30 से 2 घंटे तक प्रभावी नारेबाजी के साथ हाथों में तख्तियां, पार्टी के झंडे, गले मे पार्टी का दुपट्टा, काला फेस कवर अथवा विरोध स्वरूप काली पट्टी पहन कर social distancing की मर्यादा का ध्यान रख कर प्रभावी कार्यक्रम करना है।
सभी जिले के कार्यकरणी सदस्य अपने मंडल के निर्धारित कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और अपने नेतृत्व क्षमता को प्रभावी रूप से प्रदर्शित करे।

आप सभी अपने मोबाइल पर संदेश रिकॉर्ड कर प्रसारित करे। व्हाट्सप्प के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बंनाने का आह्वाहन करे।

मंडल के कार्यक्रम को सम्पन्न कर जिले कार्यक्रम में 12.00 बजे तक पधारें। मुख्य कार्यक्रम पवन पूरी स्थित BKESL कंपनी के दफ्तर पर आयोजित रहेगा। जहाँ पर ऊर्जा मंत्री के पुतले दहन के साथ ज्ञापन दिया जाएगा।

आप सभी बंधुओ से निवेदन है कम से कम 5 कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थिति दर्ज करावे।