-लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबकों करना होगा मतदान
-हरियाणवी ताऊ ने मतदाताओं को किया जागरूक
हर्षित सैनी
रोहतक, 7 अक्तूबर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टी सिपेशन (स्वीप) के तहत लघु सचिवालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं को 21 अक्टूबर को मतदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में हरियाणवी ताऊ बन कर आए डॉक्टर आनंद शर्मा का विशेष आकर्षण रहा। उन्होंने हरियाणवी बोली में लोगों को मतदान के महत्व के बारे बताया और मतदान की अपील की।
वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस मौलिक अधिकार के कारण ही हम अपनी मनपसंद के उम्मीदवार या पार्टी को सत्ता में ला सकते हैं। मतदाताओं को निष्पक्ष रूप से अन्तर-आत्मा की आवाज पर एक अच्छे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।