टॉरेंट पावर के खिलाफ आम जनमानस का जूटाएंगे समर्थन लगाएंगी चौपाल
आगरा लॉकडाउन के तीन महीनों के बिजली बिल माफी को लेकर कांग्रेस का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित और युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा टोरंट आफिस पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प हुई और जेल जाना पड़ा लेकिन इसके बावजूद कांग्रेसियों के हौसलें कम नहीं हुए है। टोरंट के विद्युत बिल माफी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने नई रणनीति तैयार कर ली है।
युवा कोंग्रेस के पूर्ब जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने -बताया कि यह अभियान 27 जुलाई से 6 अगस्त 2020 तक लगातार चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर क्रमिक धरना दिया जायेगा। 27 जुलाई को होटल कॉम्प्लेक्स, फतेहाबाद रोड, ताजगंज पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्वक धरना सुबह 11 बजे से दिया जायेगा।कॉंग्रेस ने सभी पदाधिकारी को इस मुहिम में सहयोग करने की जिम्मेदारी दी हैं बताया जा रहा है प्रत्येक दिन धरने में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के नेता शामिल होंगे व 6 अगस्त को धरने के अंतिम दिन के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आने की उम्मीद जताई जा रही है