जयपुर 2 जून – ओम एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री निवास पर विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुलाक़ात कर राजस्थान पुलिस के निरीक्षक श्री विष्णुदत्त विश्नोई के दुखद मृत्यु प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में विधि परीक्षण करवाकर शीघ्र ही फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे श्री विष्णुदत्त के परिवार के साथ हैं। विष्णुदत्त विश्नोई राजस्थान पुलिस के कर्तव्यपरायण एवं निष्ठावान अधिकारी थे, उनकी सेवा व कर्तव्यनिष्ठा को सदैव याद रखा जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में सुखराम बिश्नोई मंत्री, भंवर सिंह भाटी मंत्री, कुलदीप बिश्नोई विधायक हरियाणा, धूड़ाराम बिश्नोई विधायक हरियाणा, हीराराम बिश्नोई अध्यक्ष बिश्नोई महासभा, किशनाराम बिश्नोई विधायक लोहावट, महेंद्र बिश्नोई विधायक लूणी, पब्बाराम बिश्नोई विधायक फलौदी, बिहारीलाल बिश्नोई विधायक नोखा, हुकमाराम बिश्नोई, जसवंत सिंह बिश्नोई पूर्व सांसद जोधपुर, विजयलक्ष्मी बिश्नोई पूर्व मंत्री, केसी बिश्नोई पूर्व मंत्री सहित पूर्व विधायक एवं समाज के गणमान्य शामिल थे।