बिहार(सुपौल )-कोविड 19 जनित राष्ट्रीय आपदा के विषम परिस्थिति में कोशी विकास मोर्चा के सौजन्य से शुक्रवार को किसनपुर प्रखंड अंतर्गत दिघिया-दुबियाही ग्राम में उत्तर प्रदेश से आए हुए 15 परिवार सहित स्थानीय ग्रामीणों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया गया!
मौके पर कोशी विकास मोर्चा के संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि गरीबो की सेवा ही ईश्वरीय सेवा व वास्तविक धर्म है! सेवा से शत्रु भी मित्र बन जाता है।इसलिए सबों को इस दिशा में हाथ बटाना चाहिए! इंसानियत, दया, करुणा, भलाई, सहायता, सेवा जैसे महान कार्य ही समाज निर्माण का मूल आधार है! कर्मों से ही इंसानों की पहचान होती है! इसलिए इस संकट के घड़ी में सभी साधन-संपन्न परिवार को गरीबों के लिए दरियादिली दिखाना चाहिए! इंसानियत हैसियत में नहीं दिल में होती है!
कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है! स्वच्छता अपनाकर 80 प्रतिशत बिमारियों को मात दे सकते हैं! कोरोना से डरना नहीं लड़ना जरुरी है! मुझे पूर्ण विश्वास है कि पोलियो की तरह कोरोना हारेगा और हिन्दुस्तान जीतेगा! मोर्चा प्रवक्ता मिथिलेश यादव ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन व सरकार के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य है! मिलजुलकर अभियान चलाने से ही इस महामारी से निजात मिलेगी! राहत वितरण में प्रदेश प्रधान महासचिव सुधीर मिश्र, सुभाष चन्द्र सुमन, विजय यादव, मो. तस्लीम, मो. कलाम, पांचू राम, प्रीतम कुमार चौधरी आदि सक्रिय थे!