सुपौल:-ओम एक्सप्रेस- सुशासन की सरकार में अपराधी सिर चढ़कर उत्पात मचा रहे हैं। सरकार मौन है और अपराधियों के मनोबल बढ़े हुये हैं। रविवार को जहां अपराधियों ने एक दारोगा को गोली मार दी थी, वहीं सोमवार को एक एटीएम कैश वैन के गार्ड को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना सुपौल जिले के जदिया बाजार की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर एटीएम कैश बैन से 45 लाख रूपये लूट लिये।
जानकारी के अनुसार लुटेरे बाइक पर सवार थे। जदिया बाजार अंतर्गत पेट्रोल के समीप एसबीआई एटीएम के पास वैन लगी हुयी थी। सरेआम बाजार में अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लुटेरों ने कैश वैन के गार्ड संजय कामत को गोली भी मारी। वहां मौजूद कैश मैनेजर और अन्य गार्ड संजय को त्रिवेणीगंज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या और लूट की इस बड़ी वारदात के बाद सुपौल पुलिस में खलबली मच गयी। पुलिस विभाग कई बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। अब तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।सुपौल पुलिस अधीक्षक जानकारी दी कि लूट और हत्या के इस वारदात का बहुत जल्द उद्भेदन किया जायेगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी चल रही है। जिले की सीमाओं को तत्काल सील किया गया है।गौरतलब है कि राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर जहां मुख्यमंत्री नीतीशने चुप्पी साध रखी है, वहीं विपक्ष के अलावा सहयोगी पार्टी भी अपराध को लेकर आक्रोशित मुद्रा में है। सोमवार को दारोगा को गोली मारने की घटना को भाजपा नेत्री एवं उपमुख्यमंत्री रेणु) देवी ने ‘शर्मनाक” बताया था। हालांकि अपराध पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस विभाग के साथ कई बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं, परन्तु अपराध पर किसी भी तरह का नियंत्रण दिख नहीं रहा है।