– रिपोर्ट अनमोल कुमार ओम एक्सप्रेस
पटना 19 अप्रैल ।अभी-अभी प्राप्त खबर के अनुसार बिहार की राजधानी पटना स्थित रूपसपुर थाना अंतर्गत आरपीएस मोर के पास पांच मंजिला इमारत में भीषण आगजनी की घटना से हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है आग लगी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर का विस्फोट करना बताया गया है इस घटना में बब्बन शर्मा की 35 वर्षीय पुत्री प्रियंका एवं नाती 12 वर्ष के यज्ञ कुमार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है अगलगी पर नियंत्रण हेतु अग्निशामक की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है आग बुझाने के लिए फायर कर्मी प्रयासरत हैं