रिपोर्ट -अनमोल कुमार
पटना । आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार! जिसके नाम में हीं प्रेरित और बिहार शब्द जुड़ा हुआ हो उसे परिभाषित क्या करना। पाटलिपुत्र स्थित विद्यापति भवन में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान समूह द्वारा स्टार्टअप सम्मिट 2022 का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के करीब सैंकड़ों स्टार्टअप ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार पुनः उस रूप में स्थापित हो जिसे ज्ञान, शौर्य तथा उद्यमिता की भूमि के रूप में जानी जाती थी। लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी देने से बिहार का विकास नहीं होगा, अपितु हमें उद्यमिता के क्षेत्र में मिलकर सार्थक प्रयास करना होगा और उद्यमिता की भावना को विकसित करना होगा। जिस बगहा के बारे में अंग्रेज ने भी लिख दिया था कि ये लैंड ऑफ क्राइम है लेकिन मैंने बदलाव का संकल्प लिया और लोगों से आह्वान किया कि वाल्मीकि अगर रत्नाकर हीं रहे होते तो फिर दुनिया किस वाल्मीकि को जानती? मैने अपने कार्यकाल में परिवर्तन को होते देखा है। निस्वार्थ भाव में अगर हम एक दूसरे को सहयोग करते हैं तो निश्चित ही हर असंभव कार्य संभव में तब्दील होगा। यदि स्वपन्न आधार है और देखने वाले का अंतर्मन विशुद्ध हो तो वो सपना निश्चित हीं साकार होता है।कार्यक्रम का स्वागत संबोधन करते हुए बेगूसराय से प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि अभियान की ओर से उद्यमिता पर केंद्रित ये यह दूसरा कार्यक्रम है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस अभियान के मुखिया विकास वैभव हैं जो बिहार कैडर में सबसे प्रशिक्षित एवं चर्चित आईपीएस अधिकारी हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित यूको बैंक के अधिकारी राजकुमार ने कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि यूको बैंक आप सभी युवाओं के हर कदम में साथ है। बिहार आज विकास की ओर बढ़ रहा है। स्टार्टअप मेंटर के रूप में उपस्थित अमितेश प्रकाश ने कहा कि जो चीजें अभी तक नहीं हुईं है उसे शुरू करना हीं स्टार्टअप्स है लेकिन उसके लिए आवश्यकता है हमें प्रेरणा की। वैभव जी के मार्गदर्शन में चल रहा ये अभियान भी हमारे लिए एक प्रेरणा है। महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने कहा कि माना जाता है कि जो पेड़ ज्यादा फला फूला हो वो जमीन की ओर झुका हुआ भी होता है। इस वाक्य को वास्तविक रूप से चरित्राथ कर रहे हैं मिथिला के लाल विकास वैभव। कार्यक्रम का संचालन अभियंदन यादव एवं स्वेता सुरभि ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन ओ पी सिंह ने किया । मौके पर अभियान से जुड़े मोहन झा, विंग कमांडर उमेन्द्र त्रिपाठी, रीना पांडे, नेहा सिंह, प्रीति बाला, नम्रता कुमारी, श्रीराम नारायण, निधि, प्रिया अग्रवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल कुमार सिंह, सतीश गांधी, चंदन कुमार, आमिर अहमद, कृष्णा कुमार, विक्की सहनी, गौरव राज, प्रिय व्रत सामंता, अनूप नारायण सिंह, सोनू राज, ब्रजेश कुमार एवं कन्हैया कुमार इत्यादि मौजदू थे।