कहा-माफी मांगे सीएम, राजद MLA काली पट्टी पहनकर सदन में आए

विधानसभाध्यक्ष व नीतीश कुमार के बीच हुई तीखी तकरार पर सियासत गर्म

रिपोर्ट – अनमोल कुमारपटना : बिहार विधानसभा में सोमवार को स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई तीखी तकरार को लेकर अब सियासत सरगर्म हो गई है। मंगलवार को जहां प्रमुख विपक्षी दल राजद के विधायक काली पट्टी पहनकर सदन में आए तो उसके नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या कर दी। इसके लिए उन्होंने नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने सदन के संरक्षक पर हुक्म चलाकर लोकतंत्र की हत्या का काम किया है। स्पीकर की ओर उंगली उठाकर उन्हें संविधान को लेकर ज्ञान देना स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री को आज ही सदन में माफी मांगनी चाहिए। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के मंगलवार को सदन नहीं पहुंचने के बाद विपक्षी दलों के भारी हंगामा करने पर सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का सोमवार को कथित तौर पर अपमान करने के बाद, मंगलवार को जब सिन्हा सदन नहीं आए तो विपक्षी दलों के विधायकों ने इसे लेकर भरी हंगामा किया। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में सोमवार को उस समय विकट स्थिति पैदा हो गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई कि क्या सरकार द्वारा जांच किए जा रहे मामले जिसे विशेषाधिकार समिति को भी भेजा गया हो, को सदन के पटल पर बार-बार उठाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अपना आक्रोश तब व्यक्त किया जब विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र यादव से सदन को कुछ दिनों के बाद यह बताने को कहा कि लखीसराय में एक घटना के संबंध में क्या कार्रवाई की गई। लखीसराय सिन्हा का विधानसभा क्षेत्र भी है। जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच नोकझोंक को कुछ लोगों द्वारा जदयू और भाजपा के बीच तनावपूर्ण संबंधों के के रूप में भी देखा जा रहा है। जदयू का नेतृत्व नीतीश कुमार करते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष सहयोगी पार्टी भाजपा से आते हैं।

You missed