– वकीलों ने किया कोर्ट का
बहिष्कार ,गोपालगंज में अदालत ठप
– न्याय जगत में हड़कंप
– एस. एन. श्याम
पटना। बिहार के झंझारपुर में पुलिस द्वारा ए डी जे के चेंबर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला जहां अभी सुर्खियों में है वही आज गोपालगंज में कोर्ट जा रहे एक वकील की दिनदहाड़े हत्या से बिहार के न्यायिक जगत में हड़कंप मच गया है।
बिहार की कानून व्यवस्था के बदतर हालात और अपराधियों के बुलंद हौसले को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि न्याय जगत भी दहशत में है ।वकील राजेश पांडे की हत्या के बाद गोपालगंज में वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर अदालत का कामकाज ठप कर दिया।
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार निवासी वकील राजेश पांडे आज सुबह अपने एक साथी के साथ बाइक से सिविल कोर्ट जा रहे थे। राजेश क्रिमिनल लॉयर थे। कहते हैं कि राजेश ज्योही कुचायकोट के लाइन होटल के पास पहुंचे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। गोलियों की बौछार से राजेश पांडे लहूलुहान होकर वहां गिर पड़े और अपराध कर्मी फारिग करते हुए भाग निकले। घायल राजेश को स्थानीय लोगों ने गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश पांडे की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने अस्पताल में ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें बुरा भला कहा। वकील राजेश पांडे की हत्या की खबर मिलते हैं पूरे गोपालगंज में सनसनी फैल गई ।गोपालगंज कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर अदालत को ठप कर दिया। राजेश पांडे की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी श्री पांडे की हत्या को लेकर कुछ भी बयान देने से कतरा रहे हैं ऐसा समझा जाता है कि झंझारपुर की घटना के बाद से पुलिसकर्मी न्यायिक व्यवस्था से जुड़े किसी भी घटना पर बयान देने से परहेज कर रहे हैं ।हालांकि वकील श्री पांडे की हत्या के बाद पूरे कुचायकोट बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सैकड़ों लोगों ने इस हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी किया।