-युवा कोरोना संक्रमण के बीच पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल

-युवाओं के अंदर के सेवा भाव का जोश अभिभावकों के आदेश पर पड़ता है भाड़ी।

-अपनी पॉकेट मनी से लोगों को हरसंभव कर रहे है मदद।

बिहार(सुपौल)-प्रशांत कुमार(ओमएक्सप्रेस ब्यूरों)-यही पशु प्रवृत्ति है कि आप आप ही चरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे… मैथिलीशरण गुप्त की यह पंक्ति मनुष्यता के वास्तविक अर्थ को परिभाषित करती है और इन्हीं पंक्तियों को आदर्श मान जिले के त्रिवेणीगंज में युवाओं की टोली इन दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच समाज के जरूरतमंदों को विपत्ति के समय में सहयोग कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए समाज के लिए अनुकरणीय बन रहे हैं।जी हां,अभी लॉकडाउन की स्थिति बनी है।ऐसे में रोजगारों का अवसर छिन जाने से असहाय हुए अत्यंत गरीब परिवार व निःसहाय लोगों तक ऐसे युवा खाने की सामग्री पहुंचाकर उन लोगों की मदद कर रहे हैं।इन युवाओं का लक्ष्य है कि किसी भी गरीब परिवार को संकट की स्थिति का सामना न करना पड़े।

लोगों तक पहुंचाते हैं जरूरत का सामान –

लोगों तक पहुंचाते हैं जरूरत का सामान लॉकडाउन के बाद जब दैनिक मजदूर व कमजोर आर्थिक परिवारों के लोगों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हुआ तो इस दर्द को युवा टीम के युवा समाजसेवी राम सिंह ने बखूबी महसूस किया फिर उन्होंने अपने युवा समाज सेवी दोस्तों के साथ जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने की ठानी है।सामानों को खरीद कर लाने और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में युवाओं को कई तरीकों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।फिर भी ये लोग हिम्मत नहीं हारते हैं। इसके अलावा काम में लगे युवाओं के माता-पिता व अभिभावक संक्रमण के भय से अपने बच्चों को बचाने हेतु इन लोगों को ऐसे काम से पीछे हटने की बात भी करते हैं. मगर युवाओं के अंदर के सेवा भाव का जोश अभिभावकों के आदेश पर भारी पड़ता है।

अपनी पॉकेट मनी से लोगों को हरसंभव मदद कर रहे हैं-

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में प्रतिदिन गरीब, असहाय परिवार, रिक्शा-ठेला चालक, प्रवासी मजदूर व निःसहाय को खाना, सूखा सामग्री देकर दिल को जो सुकून मिलता है,उसका व्याख्यान करना मुश्किल है। ऐसा कहना है त्रिवेणीगंज के युवाओं की टोली का। इस टोली में युवा समाजसेवी रामसिंह,हिमांशु रंजन,राजीव कुमार यादव,प्रभास कुमार,सुमन राणा,अमित कुमार,सतीश कुमार ,सुमन सौरब प्रमुख है। जो कि अपना योगदान दे रहे हैं।
ये सभी अपनी पॉकेट मनी से लोगों को हरसंभव मदद कर रहे हैं। इस कार्य में स्थानीय प्रशासन भी अपना भरपूर सहयोग दे रही है।