बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-जिले के त्रिवेणीगंज थाना में तैनात बिहार पुलिस जवान थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई.खट्टर चौक के समीप बांस लदे ठेले की चपेट में आने से बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।घायल बिहार पुलिस के पैंथर जवान में सिपाही नम्बर 142 27 बर्षीय नीतीश कुमार और 58 वर्षीय हवलदार अरविंद कुमार सिंह शामिल है।घायल पैंथर जवानों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी ये दोनों अपनी मोटर साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे कि त्रिवेणीगंज बाज़ार क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप सड़क पार कर रहे बांस लदे ठेले की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना के शिकार हो गए।जिसके बाद त्रिवेणीगंज पुलिस के गश्ती दल ने घायलवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया।जहां चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे है। इस दौरान गनीमत यह रही की दोनों पैंथर जवानों को गंभीर चोंटे नहीं आई है हवलदार अरविंद कुमार सिंह के दोनों घुटने,दाहिने हाथ के कोहनी और छाती में चोंटे आई है लेकिन खतरे से बाहर है तो वहीं सिपाही नीतीश कुमार को पैर में चोंटे आई है।