

जमुई। बाइक सवार शूटर्स ने मारी पांच गोलियां बिहार के जमुई में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने पत्रकार को सीने और सिर में पांच गोलियां मारी हैं। घटना जिले सिमुलतल्ला थाना इलाके की है। बाइक सवार अपराधियों ने पत्रकार को घर से एक किलोमीटर की दूरी गोपालामारण गांव के पास गोली मारी। मृतक पत्रकार का नाम गोकुल यादव है जो सिमुलतला इलाके के लीलावरण गांव का रहने वाला था।BSPS बिहार इकाई की ओर से जमुई के वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिन्हा कल दिवंगत पत्रकार के आवास पहुंचेंगे।BSPS बिहार इकाई ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।