पटना 27 मार्च ।बिहार प्रेस मेंस यूनियन ने रामनगर थाना क्षेत्र के बकवा चंदौल गांव के एक पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट एवं मोबाइल छीनने की घटना की तीव्र भर्त्सना की है यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक एएसआई द्वारा पत्रकार रंजीत पांडे के साथ पूरी तरह दुर्व्यवहार मारपीट एवं मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया उन्होंने इस घटना को चौथे स्तंभ पर कुठाराघात बताया उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है भर्त्सना करने वालों में बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रधान महासचिव सुधांशु कुमार सतीश महासचिव रवि शंकर शर्मा संजय तिवारी अविनाश कुमार अजय दुबे सूरज तिवारी वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व महासचिव प्रेम कुमार सहित कई पत्रकारों ने दोषी पुलिसकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है