– अनमोल कुमार की रिपोर्ट

पटना । बिहार के अररिया जिला के रानीगंज में हिंदी दैनिक सन्मार्ग के पत्रकार बलराम विश्वास को देर शाम अपराधियों ने गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी है। गोली मार कर भाग रहे अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे भी पीट कर अधमरा कर दिया ।पुलिस ने अपराधी को हिरासत में ले लिया है ।उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद किया गया । अपराधी की पहचान सुमन कुमार के नाम से हुआ है ।
पत्रकार विश्वास संवाद संकलन कर देर शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्हें गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया उन्हें गंभीर एवं चिंताजनक अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है। जबकि स्थानीय लोगों के आक्रोश के शिकार हुए अपराधी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

श्री विश्वास सन्मार्ग के भागलपुर कार्यालय से जुड़े हैं।
इस संबंध में जब भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम ने अररिया के डीएसपी पुष्कर कुमार से बात करना चाहा तो दर्जनभर कॉल के बाद उन्हें टेलीफोन उठाया और यह कहते हुए की बाद ने बात करते है कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। अररिया के एसपी हृदय कांत को तो मोबाइल रिसीव करने में सम्भवतः शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे। डीएसपी पुष्पराज ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताया है l
इस घटना से आक्रोशित बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार प्रदेश महासचिव सुधांशु कुमार सतीश प्रदेश सचिव प्रभात कुमार रविशंकर शर्मा और संगठन सचिव अमित कुमार राज्य सरकार से पत्रकारों को लगातार हो रहे हमले एवं हत्या के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है l