पटना 16 अप्रैल । रिपोर्ट अनमोल कुमार ओम एक्सप्रेस ।लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज से नहाए खाए के साथ सूर्य उपासना और छठी मैया के आराधना कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है 17 अप्रैल को खरना और लोहंडा 18 अप्रैल को संध्या काल में गंगा नदी तालाब एवं अन्य नदियों पर सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा 19 अप्रैल को प्रातः काल सूर्य आराध्या के साथ चैती छठ का समापन हो जाएगा

हिंदू मान्यता के अनुसार सूर्य की उपासना से रोग बीमारी का अंत और सुखी समृद्धि और ऊर्जा का विकास होता है इस बार श्रद्धालुओं ने देश को कोरोना से मुक्ति के लिए सूर्य उपासना और आराधना करने का निर्णय लिया है।