पटना , अनमोल कुमार
बिहार विधान सभा ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरा और जबरदस्त हंगामा किया l राष्ट्रीय जनता दल विधायक फिर से हेम लेट लगाकर विधानसभा पहुंचे ।उनका मानना है कि मार्च में बजट सत्र के दौरान विधायकों की पिटाई मामले में सरकार की चुप्पी और दोषी पदाधिकारियों पर समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोश व्यक्त किया ।
दूसरी ओर कांग्रेस विधायकों ने अवैध बालू खनन मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा किया साथ ही STIT बहाली में सरकार की अकर्मण्यता के विरोध में आवाज उठाई शिक्षा व्यवस्था के मामले पर भी कड़ी आपत्ती प्रगट की । कांग्रेस विधायकों ने निजी अस्पताल और नर्सिंग होम पर नकेल कसने हेतु रेगुलेटरी एक्ट बनाने की मांग कर रहे थे ।
नीतीश सरकार इस मानसून सत्र में तीन मुख्य विधायक लाने वाली है जिसमें बिहार अभियंत्रण विश्व विद्यालय विधायक, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन विधायक , बिहार माल व सेवा कर संशोधन विधेयक ।