– बीकानेर में हमारे बिहार के लोग बैठे हैं भूखे -प्रशासन ने किया पीबीएम हेल्प कमेटी को फोन। – कमेटी पहुंची रात्री को खाना लेकर
बीकानेर। रात्रि में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना व्यास मैडम ने पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित एडवोकेट बजरंग छींपा को फोन कर सुचना दी की करणी नगर इंडस्ट्रीज एरिया मैं कुछ बिहारी मजदुर है जिनके खाने की व्यवस्था करनी है बिहार सरकार की एडवाइजर है, कमेटी के पास मैडम की सुचना आते ही कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित करणी नगर इंडस्ट्रीज एरिया उन सभी बिहारी मजदुरो के पास पहुंचे जो उन फैक्ट्रियों में काम करते हैं कमेटी ने करणी रिको चोकी से पुलिस के लाखा राम को साथ लेकर वहां की यथा स्थिति देखी और उन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाया ,मजदूर की एक लिस्ट पुलिस के लाखा राम जी ने तैयार की और पीबीएम हैल्प कमेटी ने आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया व सहयोग का वादा किया कि किसी मजदूर को भूखा नहीं सोने देंगे,बीकानेर ने बिहार सरकार का वादा पूरा किया।