-बर्खास्त सीडीपीओ को दूसरी पत्नी के रूप में रखा

– स्पेशल विजिलेंस यूनिट छापामारी में 3000000 नगदी सहित 45 लाख के जेवरात ,सोने के बिस्कुट बरामद

– अनमोल कुमार की रिपोर्ट

पटना ।पटना बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम का अपर सचिव मृत्युंजय कुमार करोड़ों का मालिक है। अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने बर्खास्त महिला सीडीपीओ रत्ना चटर्जी को अपने साथ रखा है ।इस बात का खुलासा बिहार पुलिस के स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में मृत्युंजय कुमार के पटना औरअररिया में स्थित आवास की छापामारी में इसका खुलासा किया।
भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य सरकार ने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है ।इसी के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मृत्युंजय कुमार के खिलाफ कांड संख्या 4 /21 के तहत मामला दर्ज कर आज सुबह ही आप्त सचिव के पटना और अररिया के आवास पर एक साथ छापामारी किया। छापामारी में शामिल पुलिसकर्मी उस समय भौचक रह गया जब पटना के आवास पर बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी मृत्युंजय कुमार के घर में ही मिली।

मृत्युंजय के घर से पुलिस ने 3000000 रूपए नगद, सोने के बिस्किट ,पॉर्न सीडी और अश्लील साहित्य बरामद किया ।जबकि रत्ना चटर्जी के अररिया स्थित आवास पर छापामारी में 45 लाख के गहने, तीन एलआईसी पॉलिसी कई बैंक के पासबुक इत्यादि बरामद किए गए। गौरतलब मृत्युंजय कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के आप्त के सचिव हैं ।इसके पूर्व पटना में आपदा प्रबंधन विभाग में भी थे ।श्री कुमार पर एक करोड़ 73 लाख आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला स्पेशल विजिलेंस यूनिट में दर्ज है। मनी लॉन्ड्रिंग के भी कई कागजात बरामद हुए हैं। जिसके लिए अररिया के थाने में अलग से मामला दर्ज किया गया है ।मृत्युंजय के साथ उनकी महिला दोस्त बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी 2011 में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुई थी। और बाद में उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। मृत्युंजय की पत्नी आरती मृदुभाषी के साथ मृत्युंजय का तलाक का मामला चल रहा था। परंतु इसी दरम्यान आरती की मौत हो गई
आरती की मौत के बाद मिरतुंजय ने रत्ना को अपने साथ रख लिया ।छापामारी दल ने जब मृत्युंजय के पटना स्थित आवास पर छापा मारा तो रत्ना भी बाकायदा ग्रह मालकिन के रूप में वहां मौजूद थी। इस दरमियान सोने के 30 बिस्किट भी बरामद किए गए ।मृत्युंजय अपने घर के बगल में ही रत्ना के लिए घर बनवा रहे हैं। इसका सारा खर्च मृत्युंजय कुमार ही उठाए हुए हैं ।सिलीगुड़ी में भी रत्ना का पावर हाउस रोड में एक फ्लैट है जिसकी कीमत 3500000 रुपए हैं। इसके साथ ही एक मॉल में मृत्युंजय कुमार का एक दुकान होने का भी प्रमाण स्पेशल बिजलेन्स यूनिट को मिला है ।स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि मृत्युंजय ने अपने सहोदर भाई धनंजय कुमार और रत्ना के नाम पर जमीन फ्लैट इत्यादि खरीद रखा है।

You missed