रिपोर्ट – अनमोल कुमार

पटना–जयनगर से जनकपुर धाम कुर्था तक भारत मैत्री ट्रेन सेवा को दोनों देश के प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी । रंग बिरंगी फूलों से ट्रेन सज-धज कर तैयार सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच ट्रेन रेडी । लोकेशन मधुबनी कुमार गौरव एंकर जयनगर से जनकपुर धाम कुर्था तक भारत नेपाल मैत्री ट्रेन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दिल्ली से अब से कुछ देर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। ट्रेन को रंग बिरंगे फूल से सजा कर रेडी कर दिया गया है । इसको लेकर जयनगर में तैयारी पूरी कर ली गई है वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । DM अमित कुमार SP डॉक्टर सत्य प्रकाश सहित तमाम बड़े अधिकारी भी मजुद हैं । जो इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेंगे काफी संख्या में स्थानीय लोगो को इस कार्यक्रम का लाइव कवरेज देखने के लिए बड़े पंडाल बनाए गए हैं जिस जिसके लिए बड़े बड़े कई एलईडी लगाए गए हैं भारत नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा के चालू होने को लेकर दोनों देश के नागरिकों में काफी खुशी देखी जा रही है।