-केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के जनउपयोगी योजनाओं का जन-जन के बीच प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक गीत-संगीत व नाटक पूरी तरह हैं बंद है।

बिहार(सुपौल) ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-देश और दुनियां कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं! तमाम कार्य सिथिल पड़ गया है।विवाह, उत्सव, समारोह, नुक्कड़ नाटक, जनचेतना व जनजागरूकता कार्यक्रम पर विराम लग गया है।केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के जनउपयोगी योजनाओं का जन-जन के बीच प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक गीत-संगीत व नाटक पूरी तरह बंद है। ऐसी परिस्थिति में रंगमंच, कला मंच एवं स्थानीय कलाकार के बीच भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है।अपने व्यथा सुनाते हुए बी.बी.सी. कला मंच के निदेशक रामविलास यादव ने कहा कि बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के वरीय अधिकारी व मंत्री सहित माननीय मुख्यमंत्री बिहार पर तमाम कलाकारों की उम्मीद टिकी हुई है! लॉकडाउन के वजह से कार्य विराम हो जाने के कारण कलाकारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।इसलिए कलाकारों को भी सहायता मिलना चाहिए।बाबा बैद्यनाथ चौघारा ट्रस्ट के संस्थापक सचिव स्वाति साधना ने कही कि कलाकारों के प्रति सरकार को हमदर्दी दिखाना चाहिए।

कलाकारों की मज़बूरी व आर्थिक तंगी दया कर वित्तीय सहायता देना चाहिए! सिने स्टार, फिल्म जगत और चर्चित कलाकार के पास पैसे की कमी नहीं है।लेकिन ग्रामीण परिवेश के कलाकारों के पास घोर आर्थिक संकट है।वास्तव में ग्रामीण कलाकार ही समाज के संस्कृति व सभ्यता को अपने गायन व वादन के माध्यम से संरक्षित रखे हुए है।सुपौल के प्रकाश कुमार लालू,राजेश यादव,जयकृष्ण यादव,महानन्द विश्वास,रूबी झा,जितेन्द्र कुमार झा,सबीना खातून, खुशबू कुमारी, सुलेखा कुमारी, अरुण कुमार झा,नरेश यादव,उपेन्द्र मंडल,प्रकाश कुमार,शिवशंकर कुमार,अमर कुमार झा, भोला मंडल,कल्पना कुमारी, मुंगेर के राजेश यादव ,ज्योति कुमार लखीसराय – नंदलाल मंडल अररिया – संजीव कुमार यादव, मदन यादव ,मो. काशिद, पवन कुमार,छपरा – बिन्दु भारती, निशु भारती पटना -रूपेश कुमार, गौतम यादव, सचिन कुमार सहरसा-धर्मेन्द्र साह, बेगुसराय- गजेन्द्र यादव, भागलपुर-ललित यादव शेखपुरा-गुलशन पांडेय गया- ओरंगाबाद-अखिलेश यादव मधुबनी -जितेन्द्र सहनी, गोपालगंज-अनुराधा कुमारी आदि कलाकारों ने भी सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।