“सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर के मुस्तैद सीमा प्रहरियों ने तस्करों को खदेड़कर मादक पदार्थ के 54 पैकेट बरामद किये”
बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )। बीकानेर से लगती भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद सीमा प्रहरियों ने दिनांक 2/3 जून, 2021 की मध्यरात्रि में मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए तस्करी के एक नापाक प्रयास को विफल कर दिया। सीमा प्रहरियों की सजगता व बुलंद हौसलों के आगे तस्कर अपनी जान बचाते हुये मौके से भाग खड़े हुये।
मामला बीकानेर से लगती भारत-पाक अन्तर्राष्टीय सीमा पर स्थित सीमा चैकी बंडली के इलाके का है जहाॅं ड्यूटी पर तैनात जवानों को तारबंदी के नजदीक कुछ हलचल दिखाई दी, जैसे ही सीमा प्रहरियों ने तस्करों को ललकारा व फायर किये तो अंधेरे व खराब मौसम का फायदा उठाते हुए वहां से भाग खड़े हुये।
तदोपरांत घटनास्थल की सघन जांच की गई तो मौके से 56 किलो 630 ग्राम (54 पैकेट) मादक पदार्थ बरामद किया गया जो कि प्रथम दृष्टया हेरोईन प्रतीत होती है। ज्ञात रहे कि यह राजस्थान फ्रंटियर के जिम्मेवारी के इलाके में मादक पदार्थो की अब तक की सबसे बड़़ी बरामदगी है। इसके अलावा, मौके से तस्करों के पैरो के निशान भी मिले है। इस संदर्भ में संबंधित विभाग में सीमा सुरक्षा बल की तरफ से एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है।
इस त्वरित कार्यवाही के लिए श्री पंकज गूमर, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर व अन्य अधिकारियों ने जवानों की सजगता व उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए उनकी हौसला आफजाई की व उनकी पीठ थपथपाई।
गौरतलब है कि हाल ही में 7 व 8 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि को भी तस्करों द्वारा श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्मगलिंग के प्रयास को सीमा सुरक्षा बल द्वारा नाकाम किया गया था।इसके अलावा बीकानेर जिले से लगती भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भी दिनांक 05 मार्च व 20 मार्च 2021 को घुसपैठ की कोशिश करतेे एक-एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया जा चुका है।