बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर। डीएसटी और दो थानों की पुलिस ने पटवारी भर्ती शुरू होने ले पहले नकल गिरोह का किया भंडाफोड़।डीएसटी के साथ गंगाशहर व जेएनवीसी थाना की अलग-अलग कार्रवाई।
– चार व्यक्तियों को पकड़ा,
32 बॉक्स की लाइन लगी अटैची बरामद।
इस डिवाइस से एक साथ 32 अभ्यर्थियों को कराई जा सकती है नकल।
ब्लयू ट्रूथ, मोबाइल व विशेष डिवाइस व माइक्रो ईयरफोन जब्त। डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई व गंगाशहर सीआई राणीदान उज्ज्वल की टीम को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया-मुख्य सरगना है पौरव कालेर। रीट परीक्षा के मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर का है भतीजा। पौरव नहीं लगा पुलिस के हाथ। एसपी ने कहा, पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले नकल गिरोह को दबोचने में साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव एवं गंगाशहर सीआइ राणीदान उज्ज्वल की रही अहम भूमिका।

