

_बोल बचन से मीडिया में छा गया गोविन्दा
अपने बोल बचन के कारण अब तक बीकानेर लोकल मीडिया की सुर्खियों में रहा हमारा गोविन्दा इस बार वायरल हुए अपने लेटेस्ट ऑडियो के कारण नेशनल मीडिया में भी छा गया । देश नामी टीवी चैनल भी उनके बोल बचन के ऑडियो की खबरें चलाकर अपनी रैटिंग बढ़ा रहे है। हालांकि केबिनेट मंत्री बनने के बाद गोविन्दा ने खुद में खासा बदलाव कर लिया है,लेकिन जब कोई उन्हे ज्ञान देने की कोशिश करता तो खुद पर कंट्रोल नहीं रहता है । लेटेस्ट ऑडियो वाले मामले भी ऐसा ही हुआ सामने वाला बंदा हमारे गोविन्दा को ज्ञान दे रहा था,तो फिर चुप रहने का सवाल नहीं उठता। गोविन्दा ने उसे कॉल पर ही ऐसे बोल बचन सुनाये की मामला हाईलाईट हो गया । अब यह मामला कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ गया है इसलिये गोविन्दा को डेमेज कंट्रोल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।
_फिर अटका गोल्डन थाने का मामला
बीकानेर के गोल्डन थाने की हाईप्रोफाइल रेस जीत चुके थानेदार जी ने अभी तक थाने में अपनी आमद दर्ज नहीं कराई है। इधर थाने वाले ही नहीं उनके चेहते भी बेसब्री से उनकी आमद का इंतजार कर रहे है । अब मामला कहां अटका है इसे लेकर कई तरह की अफवाहों का बाजार गरम है । किसी ने यह अफवाह भी फैला दी कि डागा चौक से हरी झंडी मिलने के इंतजार में थानेदार जी अपनी आमद दर्ज नहीं करवा रहे है । एक अफवाह यह भी सामने आई है कि नया शहर वाले थानेदार जी गोल्डन थाने में आने की जिद्द पकड़ रखी है इसलिये मामला अटका हुआ है। मतलब यह है कि गोल्डन थाने के मामले में अबकी एक फूल दो माली वाले हालात कायम हो गये है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।
_आउट ऑफ कंट्रोल हो गये डॉक्टर सॉब
_हाईवोल्टेज का नया किस्सा
आजादी के अमृत महोत्सव की खुशियों का सुरूर इस बार नाईट पार्टियों में भी नजर आया है। शहर के आस पास रिसोर्टो और फार्म हाउसों में चली इन पार्टियों में बीकानेर के कई चमकदार चेहरों ने अपनी परफोर्मेंस दिखाई। लेट नाईट तक चली ऐसी ही एक पार्टी में पीबीएम की मेडिसिन यूनिट वाले चॉकलेटी डॉक्टर सॉब भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गये। मदहोशी के सुरूर में उनकी परफोर्मेंस से माहौल इतना रंगीन हो गया कि अगली सुबह डॉक्टर सॉब अपने साथियों से नजर बचाते नजर आये। हालांकि यह डॉक्टर सॉब चाल चलन और चरित्र के बेदाग है और पीबीएम में इनकी पहचान सबसे होनहार डॉक्टरों मे होती है। लेकिन पार्टियों में इनके कदम थोड़े डगमगा जाते है,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
_विक्टर सॉब दे गये सौ में से सौ नंबर
बीकानेर डिविजन का जिम्मा संभाल रहे हाईवोल्टेज अफसर के साथ मंत्रियों की खींचतान के किस्से पर धीरे-धीरे बाहर आने लगे है । ताजा किस्सा कोलायत वाले जूनियर मंत्री जुड़ा हुआ है। हुआ यूं कि पिछले दिनों सिटी राउण्ड पर निकले हाईवोल्टेज अफसर ने बावजूद उरमूल सर्किल के पास नो व्हिकल जोन में खड़ी एक बस के ड्राइवर को नीचे उतरवा कर कड़े लहजे में लपका दिया। ड्राइवर ने अपना रूतबा दिखाने के लिये सीधे जूनियर मंत्री को कॉल लगा दिया। लेकिन हाईवोल्टेज सॉब उसे नजदअंदाज कर मौके पर खड़े ट्रेफिक वालों को बस सीज करने की हिदायत देकर आगे निकल गये । हालांकि मौके पर तो बात आई गई हो लेकिन मामला मंत्रीजी की बस से जुड़ा हुआ था,इसलिये बात ऊपर तक पहुंची तो हाईवोल्टेज सॉब को इस मामले में सीएमओं तक डेमेज कंट्रोल करना पड़ा। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
पिछले दिनों बीकानेर दौरे पर आये खाकी फौज के विक्टर सॉब ने परफोर्मेंस के मामले में हमारी खाकी फौज को सौ में से सौ नंबर देकर मनोकामना पूरी कर दी । इससे हमारे लॉयन सॉब से लेकर खाकी के तमाम फौजदारों के चेहरे खिल गये। वैसे यह नंबर हमारी खाकी फौज को जाली नोटो वाली बड़ी कार्यवाही के कारण मिले है,मिटिंग में भी इस मामले में विक्टर सॉब ने हमारी खाकी फौज की प्रशंसा करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी,लेकिन बात जब सीएम के प्रदेशव्यापी आव्हान पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की आई तो मौके पर मौजूद हमारी खाकी के फौजदार थोड़े सकते में आ गये। क्योंकि खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही में हमारी खाकी फौज अभी तक कोई खास परफोर्मेंस नहीं दिखा पाई है। विक्टर सॉब भी इस मामले में अपनी खाकी के फौजदारों की रूसवाई भांप गये। इसलिये हल्की मुस्कान के साथ खनन माफियाओं के खिलाफ परफोर्मेस दिखाने की हिदायत दे गये। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
_झाडू वालों का रायता फैला रहा ख्याली
दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद पंजाब फतेह कर चुकी झाडू वाली पार्टी ने अब राजस्थान पर नजरें टिका दी है। यहां अपनी जड़े मजबूत करने में जुटे पार्टी के रणनीतिकार खूब दौड़ धूप भी कर रहे है। फिलहाल इनका सीधा फोकस पंजाब के नजदीक लगते बीकानेर संभाग पर है। यहां अपनी जड़े जमाने के लिये पार्टी के प्रदेश प्रभारी खासे उतावले भी दिख रहे। लेकिन इनका ख्याली अपने बदमिजाजी रवैये से पार्टी का रायता फैलाने में जुटा हुआ है । जो छोटी-मोटी बात ही घुर्राना शुरू कर देता है। इसके रवैये से आहत होकर पार्टी के उर्जावान युवाओं ने अपने दिल्ली वाले मुखिया तक शिकायत पहुंचा दी। मुखिया ने भी अपने उर्जाचानों की शिकायत को गंभीरता से लिया और अब जल्द ही ख्याली को पार्टी से किनारे की तैयारी चल रही है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।