– जिला कलेक्टर सहित गणमान्य लोगों ने दिखाई हरि झंडी !!’
’बीकानेर । स्व.श्री मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी व मारवाड़ फाउंडेशन राजस्थान द्वारा लॉकडाउन के दौरान छोटीकाशी का कोई भी गरीब व जरूरतमंद रोटी के बिना भूखा ना रहे इसके लिए दस हजार किलो आटा व खाध तेल वितरण का ऐतिहासिक कदम उठाया है।


कार्यक्रम संयोजक बजरंग तंवर ने बताया कि संस्था द्वारा जनसहयोग से 100 टन आटा दस हजार किलो आटा व खाध तेल बीकानेर में सैकड़ों सरकारी सुविधाओं से वंचित जरूरतमंदों के बीच निरूशुल्क वितरण किया। कोई भी गरीब परिवार इस लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए टीम द्वारा अपने स्तर पर सर्वे करवाकर घर-घर तक जाकर आटा और खाद्द तेल पहुंचाया जाएगा !!
सोसायटी के वेद व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान की शुरुआत बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रशांत जी समाजसेवी जुगल राठी पंडित मखन्न जी शास्त्री दाऊलाल हर्ष भरतमल पेड़ीवाल विनोद सैन कमल आचार्य ने हरि झंडी दिखाकर वितरण प्रारम्भ करवाया !!


इस नेक कार्य में सभी युवा साथियों ने पूरा साथ निभाया। इस पुनीत कार्य में सबसे बड़ी बात यह भी है कि संस्था द्वारा इतनी भारी मात्रा में आटा वितरण के दौरान लेने वाले परिवारों की फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा।
जिला कलेक्टर महोदय ने संस्था द्वारा किए गए उललेखनीय कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया !!


पंडित मखन्न शास्त्री जी ने जिला कलेक्टर को रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया !!
संस्था के अनिल हर्ष अध्यक्ष सोहनसिंह परिहार जसराज सिंवर हेमन्त कच्छावा दिनेश ओझा गिरधर जोशी दाऊ सेवग विक्रम सिंह राजपुरोहित ब्रजमोहन पुरोहित मोहित आचार्य
आदि कार्यकर्ताओ ने सहयोग दिया।
