– खाद्य जगत से जुड़ी चौंकानें वाली खबर
बीकानेर। विश्व स्तरीय खाद्य जगत में अपनी उत्कृष्ठ पहचान रखने वाला बीकानेरी पापड़ भी अब मिलावटखोरी की भेंट चढ गया है। पापड़ में साजी की जगह हो रही मिठ्ठे सोडे और मिलावटी पापड़ खार के कारण लोगों की जुबान का जायका बदलने वाला पापड़ जनस्वास्थ्य के लिये पीड़ादायी साबित होने लगा है। इसके सेवन से अब पेट के अल्सर का खतरा भी कायम हो गया है। पापड़ उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीकानेर में पापड़ कारोबार से जुड़े ज्यादात्तर कारोबारियों ने मोटी कमाई के लिये अब मिलावटखोरी का पैटर्न अपना लिया है,इससे विश्वस्तर पर बीकानेरी पापड़ की साख बिगडऩे लगी है। हालांकि प्रतिष्ठित कारोबारी पापड़ में मिठ्ठा सोडा या मिलावटी पापड़ खार के इस्तेमाल से इंकार कर रहे है लेकिन पापड़ जगत से जुड़े सूत्रों ने पुख्ता तौर पर बताया है कि अगर उच्च स्तरीय लैबोरेटरी में जांच कराई जाये तो बीकानेरी पापड़ में मिलावटखोरी का चौंकानें वाला खुलासा हो सकता है,इसके अलावा बीकानेर में पिछले सालभर के अंतराल में पापड़ कारोबार जगत में मिठ्ठे सोडे की बढती डिमांड भी इसका पुख्ता प्रमाण है कि पापड़ में इसकी मिलावटखोरी हो रही है।

