बीकानेर।भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज का 5145 वां जयंती महोत्सव आगामी आसोज सुदी एकम , 7 अक्टूबर 2021, गुरुवार को बड़े उत्साह ओर श्रद्धा भक्ति से मनाया जायेगा। समाज से जुड़े रामचंद्र अग्रवाल ने बताया सायं 8 बजे श्री अग्रसेन भवन, गोगागेट में भगवान श्री अग्रसेन जी का श्रृंगार, पूजन एवं भव्य आरती की जायेगी। इस पावन अवसर पर समाज बंधु कर पूजन – आरती में षामिल होंगे। बाद में प्रसाद वितरण भी किया जायेगा।
भगवान श्री अग्रसेन जयंती को अग्रवाल बंधु अपने घर एवं प्रतिश्ठान में कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं भगवान श्री अग्रसने जी का पूजन – माल्यापर्ण – प्रसाद करेंगे तथा सायं काल को अपने घरों में 11 दीपक जला कर अग्रकुल प्रर्वतक भगवान अग्रसेन जी को श्रृद्धा सुमन अर्पित करेंगे।