बीकानेर।न्यायमूर्ति श्री पी के लोहरा अभिनन्दन समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हमारे राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री प्रतापकृष्ण लोहरा के बीकानेर आगमन पर अभिनन्दन किया गया । पुष्करणा समाज के गौरव, काव्य और सस्कृति प्रेमी श्री लोहरा जी को रमक झमक की ओर से काव्यात्मक शैली में तैयार शब्दाभिनन्दन पत्र को ‘रमक झमक’ के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’, समिति अध्यक्ष महेंद्र आचार्य,पण्डित आशीष भादाणी, डॉ गोपाल व रमेश जोशी ने भेंट किया तथा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व श्री जनार्दन कल्ला को रमक झमक ओपरणा पहनाया व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

You missed