बीकानेर अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ का 31 वाँ स्थापना दिवस समारोह उपभोक्ता संरक्षक एवं सुरक्षा समिति व शहरी जनकल्याण संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में उपभोक्ताओं के हितार्थ बैठक आचर्य सदन धरणीधर मैदान गली में रखी गईं। इस अवसर पर अचार्य डॉ मेघराज जी आचार्य सीसीआई के सदस्य सदन, महासंघ के नरसिंहदास व्यास, सचिव अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ प्रदेश संयोजक सहसचिव ने बताया की एडवोकेट महबूब अली महासंघ की सदस्य सीमा रामपुरिया सीसीई के आचर्य ने महासंघ की आगमी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया , आशा स्वामी, सीसीआई की जिला प्रभारी अमित मित्तल, आनंद शर्मा और पत्रकार ओम दैया ने अपने विचार व्यक्त किए।